यह आर्टिकल अंग्रेजी , मराठी और गुजराती भाषा मैं उपलब्ध हैं।

सबसे पहले हम को (Home owners) पहले फॉल सीलिंग (False Ceiling) के लाभों को समझना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण लाभ जो काफी लोगोको पता नहीं हैं – वोह हैं – एयर कंडीशनिंग का अच्छा इस्तेमाल । फॉल सीलिंग की वजह से सीलिंग हाइट कम हो जाती है जिसके कारन एयर कंडीशन का परफॉरमेंस (performance ) बढ़ जाता है। बेशक मैं बहुत अधिक ऊंचाई के कमरे के बारे में बात कर रहा हूँ। समझये आपका ऑफिस 10 x 10 स्क्वायर फ़ीट का बड़ा रूम है जिसमे फॉल्स सीलिंग मैं सीलिंग से 1 फ़ीट निचे है, जो ( 10 x 10 x 1 ) क्यूबिक स्पेस काम करदेंगे। इससे निश्चित रूप से आपके ऊर्जा बिल की बचत होगी। घर मैं, लिविंग रूम में उची सिलिगन हाइट होनेसे अच्छा महसूस होता है, हालांकि बेडरूम में आप हाइट कम करने के बारें में सोच सकते है। रसोई घर में आमतौर पे फॉल सीलिंग नहीं की जाती, लेकिन आपको फिर भी फॉल सीलिंग चाहिए तोह यह जरुरी हैं की आप chimney या exhaust fan का इस्तेमाल करे।

दूसरा लाभ यह है की यह इन्सुलेशन परत प्रदान करता है। अगर आपके घर का छत सिद्धे (sunlight) धुप और indirect लाइट से अवगत है, तोह फॉल सीलिंग एक परत बनाता है जिससे एक हद तक गर्मी दूर रहे। आपके रूम को ठंडा बनाये रखता है। बहुत ही basic economic फॉल सीलिंग रु १०० –रु १५० पर square feet तक हो जाती हैं । यही अगर फॉल्स सीलिंग की कीमत बढ़ जाएँगी अगर आप क्रिएटिव डिजाईन और बेहतर क्वालिटी सामग्री का उपयोग करे।

कई सालो से प्लास्टर ऑफ़ पेरिस ( POP ) का इस्तेमाल होते आया है. पिछले कुछ सालो से जिप्सम बोर्ड (Gypsum Board ) का प्रयोग किया जा रहा है। पहले सादे लकड़े का इस्तेमाल होता था, आज अच्छी क्वालिटी के प्लाई का इस्तेमाल ज़्यादा हो रहा है।

दूसरा बड़ा लाभ यह है की Tubelight और बल्ब (bulb) के बदले आप LED लाइट्स इस्तेमाल कर सकते हो। LED लाइट्स कम ऊर्जा या एनर्जी का उपयोग करता है और ज्यादा साल अच्छी तरह से काम करती हैं। इस तरह आपको अप्रत्यक्ष indirect लाइट मिलती है। आप यह ल.इ.डी (LED)लाइट्स फॉल सीलिंग के अंदर अलग अलग कोनो में लगवा सकते है और जितनी जरुरत हो इतनी लाइट्स का प्रयोग कर सकते है।

यह आर्टिकल अंग्रेजी , मराठी और गुजराती भाषा मैं उपलब्ध हैं।